गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच छिड़ी जुबानी जंग

War of words broke out between Gautam Gambhir and Ricky Ponting
War of words broke out between Gautam Gambhir and Ricky Ponting

नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। ये जुबानी जंग भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और रिकी पोंटिंग के बीच चल रही है, जिसकी शुरुआत रिकी पोंटिंग ने की थी, फिर गौतम गंभीर ने इसका करारा जवाब दिया था। अब रिकी पोंटिंग ने उस करारे जवाब पर पलटवार

फिलहाल ये विवाद उस समय शुरू हुआ जब रिकी पोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट पर बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की हालिया फॉर्म पर सवाल उठाए। पोंटिंग ने कहा कि पिछले पांच सालों में विराट ने 60 टेस्ट पारियों में सिर्फ तीन शतक लगाए हैं, जो उनके जैसे टॉप बल्लेबाज के लिए बहुत कम है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोहली जैसा कोई और बल्लेबाज ऐसा प्रदर्शन करता तो शायद अब तक टीम से बाहर हो चुका होता। पोंटिंग के मुताबिक, पिछले पांच सालों में एक टॉप ऑर्डर बैट्समैन का सिर्फ तीन शतक लगाया चिंताजनक है।