एनसीबी और नवाब मलिक के बीच जुबानी जंग जारी, मलिक बोले-एनसीबी ने उगाही के लिए किया आर्यन खान का अपहरण

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के बीच जारी जुबानी जंग जारी है। शनिवार को मलिक ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखा। इसमें उन्होंने एनसीबी पर आर्यन के अपहरण का आरोप लगाया है।

मंत्री मलिक ने कहा कि मैंने आर्यन खान की किडनैपिंग और फिरौती मांगने को लेकर समीर दाऊद वानखेड़े के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग की थी। अब दो-दो एसआईटी (केंद्र और राज्य) बन गई हैं। देखते हैं वानखेड़े के छिपे राज कौन पहले सामने लाती है और कौन वानखेड़े की प्राइवेट आर्मी का भंडाफोड़ करती है।

शुक्रवार को एनसीबी ने आर्यन खान ड्रग्स केस समेत 6 मामलों को एनसीबी के डीडीजी (ऑपरेशन) संजय सिंह के हाथ में सौंप दिया। अब इन मामलों में समीर वानखेड़े संजय सिंह को असिस्ट करेंगे। पहले यह खबर आई थी कि वानखेड़े को दिल्ली भेजा जा रहा है।

हालांकि, बाद में समीर वानखेड़े और एनसीबी दोनों ने इसका खंडन किया और कहा कि वानखेड़े अभी भी मुंबई के जोनल डायरेक्टर बने रहेंगे और उन्हें किसी भी जांच से नहीं हटाया गया है। वे एनसीबी की बनाई उस एसआईटी की मदद करेंगे, जिसे संजय सिंह लीड कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-अमेरिका के टेक्सास में एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान मची भगदड़, 8 लोगों की मौत, कई घायल