तानाशाह किम जोंग का नया फरमान : विदेशी फिल्में देखने और विदेशी कपड़े पहनने पर मौत की सजा होगी

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नया फरमान जारी किया है। इसके तहत विदेशी फिल्में देखने और विदेशी कपड़े पहनने पर लोगों को मौत की सजा सुनाई जाएगी। इसके अलावा, यदि किसी के पास अमेरिकी, जापानी या दक्षिण कोरिया के वीडियो मिले तो उसे भी मौत की सजा मिलेगी। दरअसल, तानाशाह किम जोंग-उन ने हाल ही में सरकारी मीडिया को एक चिट्ठी लिखी है।

इसमें देश की युवाओं से आह्वान किया है कि वो युवाओं में ‘अप्रिय, व्यक्तिवादी, समाज-विरोधी बर्ताव के खिलाफ मुहिम छेड़ें। इसे लेकर सरकार का कहना है कि नया कानून प्रतिक्रियावादी सोच को रोकने के लिए लाया गया है। पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के लोग बताते हैं कि तानाशाह विदेशी भाषणों, हेयर स्टाइल और कपड़ों को खतरनाक जहर मानता है। इसलिए वो इन पर रोक लगाना चाहता है।

विश्लेषकों का कहना है, तानाशाह उत्तर कोरिया में बाहर से पहुंचने वाली सूचनाओं पर प्रतिबंध लगाना चाहता है। डेली एनके के मुताबिक, तानाशाह नहीं चाहता है कि उसके नागरिक दक्षिण कोरिया की चमक-दमक से भरे टीवी सीरियल या फिल्में देखें।

किम जोंग उन युवाओं के मन में डर पैदाकर उनके अरमान खत्म करना चाहता है। उसका मानना है कि यदि किसी दूसरे देश की संस्कृति उसके देश पहुंची तो वहां के युवा उसके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की परपोती आशीष लता को धोखाधड़ी के मामले में दक्षिण अफ्रीका में 7 साल की जेल