सीमा पर तैनात सैनिकों की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे है- पायलेट

अलवर । पूर्व उपमुख्यमंत्राी सचिन पायलेट ने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों की वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे है। पूर्व उपमुख्यमंत्राी सचिन पायलेट ने आज बानसूर तहसील के गांव मुगलपुर में शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदो की वजह से हम सुरक्षित है। हमारी सेना विषम परिस्थितियों में भी दुशमनों को कडा जवाब देती है।

उन्होंने शहीद हंसराज गुर्जर को एक सच्चा बहादुर सैनिक बताते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वाले शहीद के परिजनों का मान सम्मान करना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि गांव के सरकारी विद्यालय का नामकरण शहीद के नाम से कराया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद डा कर्णसिंह यादव, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक जीआर खटाणा, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने भी शहीद हंसराज गुर्जर को श्रद्वांजलि देकर अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान ग्रामीणों ने ‘‘जब तक सूरज चंाद रहेगा हंसराज गुर्जर तेरा नाम रहेगा‘‘ गगनभेदी नारे लगाए गये।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद हंसराज गुर्जर वर्ष 2012 में जम्मू कश्मीर में बोर्डर पर रामगढ सैक्टर में तैनात थे। जहां आंतकवादियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हो गये थे।

इस दौरान पूर्व विधायक महिपाल यादव, पूर्व विधायक श्री सुरजभान धानका, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री शिवराम वर्मा, भौरेलाल बागडी , बस्तीराम यादव, आरसी यादव, मुकेश जिनेवा, राकेश दायमा, सांमत चनेजा, महिपाल चंदेला, राजेश बागडी आदि प्रबुद्व व्यक्ति तथा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-15वीं इंडियन स्काउट एंड गाईड फेलोशिप का राष्ट्रीय सम्मेलन 7से 9 जनवरी को