स्टाइलिश और ट्रेंडी आउटफिट्स के लिए पहनें मां की पुरानी बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी

बनारसी साडिय़ों की बात ही अलग होती है। शादी-ब्याह से लेकर तीज-त्योहारों तक पर पहनने के लिए ये सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन हैं, लेकिन ये साडिय़ां थोड़ी भरी फिगर पर ज्यादा जंचती हैं। साड़ी के अलावा ये फैब्रिक कुर्ते, दुपट्टे में भी बहुत जंचता है। अगर आपके घर में कोई फंक्शन या शादी है, तो बनारसी फैब्रिक को आप और भी कई तरीकों से कैरी कर सकती हैं। मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से आप कई तरह के स्टाइलिश आउटफिट्स तैयार करवा सकती हैं। जो बेहद क्लासी और खूबसूरत लगते हैं।

बनारसी जंपसूट

बनारसी जंपसूट
बनारसी जंपसूट

दोस्त की शादी का कोई फंक्शन हो, जहां आप साड़ी, सूट या लहंगा नहीं पहनना चाहती, तो वहां बनारसी साड़ी से बना जंपसूट कैरी कर सकती हैं। जो यकीनन एकदम डिफरेंट लगेंगे।

बनारसी पैंट सूट

बनारसी पैंट सूट
बनारसी पैंट सूट

जंपसूट से और भी ज्यादा स्टाइलिश एंड कंफर्टेबल ऑप्शन है पैंट सूट। ये भी आपको काफी डिफरेंट लुक देगा। इस तरह के पैंट सूट को आप संगीत नाइट पर पहन सकती हैं।

बनारसी कुर्ता

बनारसी साड़ी से आप कुर्ता भी बनवा सकती हैं। जिसे आप पलाजो, लैगिंग्स के साथ टीमअप कर रेडी हो सकती हैं किसी भी छोटे-मोटे फंक्शन के लिए। हल्दी, मेंहदी सेरेमनी जैसे फंक्शन के लिए ये ऑप्शन है काफी अच्छा।

बनारसी स्कर्ट

शादी या किसी इवेंट में ट्रेडिशनल ही पहनना है, जिसमें आप खूबसूरत भी नजर आएं, तो शॉर्ट कुर्ती के साथ बनारसी घेरदार स्कर्ट टीमअप कर सकती हैं। जो आपको एकदम यूनिक लुक देगा।

बनारसी दुपट्टा

मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से आप खूबसूरत दुपट्टा भी बनवा सकती हैं। किसी प्लेन सूट के साथ बनारसी दुपट्टे का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लगेगा।

बनारसी पलाजो

बनारसी साड़ी से कुर्ते के साथ पहनने के लिए पलाजो भी बनवाया जा सकता है।

बनारसी ड्रेस

पांच मीटर साड़ी से आप खूबसूरत घेरदार ड्रेस भी बनवा सकती हैं। जिसे कई सारे मौकों पर पहनना जा सकता है। डे हो या नाइट आउटिंग हर मौके के लिए है बेस्ट च्वॉइस।

यह भी पढ़ें : पुरुलिया में मोदी ने कहा: मैं आपसे विकास के लिए आशीर्वाद मांगने आया