
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन शहरों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश करौली के मंडरायल में 55 मिमी दर्ज की गई। आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में और तेजी आएगी। एक सप्ताह प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। बीकानेर को छोड़कर बाकी शहरों का पारा 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, चित्तौडग़ढ़, श्रीगंगानगर, फतेहपुर, दौसा, लूणकरणसर, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई व कहीं कहीं भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। मंगलवार को सर्वाधिक वर्षा बाडी(धौलपुर) में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई। मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 40.1 और 30.8 डिग्री ेके साथ श्रीगंगानगर की रात सबसे गर्म रही।
पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज परिसंचरण तंत्र के रूप में परिवर्तित हो चुका है। आज मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की गतिविधियां 2 जुलाई को भी दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में 2 से 5 जुलाई के दौरान बढ़ोतरी होने तथा कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में हल्की उमस भरी गर्मी ने किया परेशान जयपुर में सुबह काले घने बादल छाए और हल्की बारिश हुई। इसके बाद दिन भर उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। दिनभर बादल छाए रहे और हवाएं चली। इससे दिन के पारे में गिरावट दर्ज की गई। शाम को भी जयपुर में हल्की दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 31.2 और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़े : प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं देशभर में बन रही मिसाल : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा