शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है। गुरुवार को रोहतांग और किन्नौर में बर्फबारी का दौर जारी रहा। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों के सोलंगनाला जाने पर रोक लगा दी है। गुरुवार को प्रशासन ने सैलानियों को सोलंगनाला जाने से रोक दिया। मनाली के नेहरू कुंड में भी सैलानी रोक लिए गए। यहां से सैलानी न सोलंगनाला और न ही रोहतांग की तरफ जा पाए। हालांकि, रोहतांग पहले से ही बंद है। राजधानी शिमला समेत मैदानी इलाकों में बादल छाये रहे। पिछले हफ्ते हुई बर्फबारी के बाद जिला कुल्लू का जनजीवन अभी पटरी पर ही लौटा था कि अब घाटी के मौसम ने फिर से करवट ली है। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक बर्फबारी होने की बात कही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों व आम लोगों को खतरे वाली जगहों पर न जाने की हिदायत दी है। रोहतांग दर्रा के साथ कुल्लू और लाहौल की ऊंची पहाडिय़ों में रूक-रूक बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं एक हफ्ते से बंद औट-आनी-सैंज हाइवे-305 गुरुवार दोपहर बाद छोटे वाहनों के लिए खुल गया है और बाह्य सराज की 58 पंचायतों की जनता को राहत मिली है। एनएच अथॉरिटी ने कड़ी मशक्कत से लगभग 15 किलोमीटर के दायरे से बर्फ को हटाकर खोला है। रामपुर और किन्नौर जिले में मौसम खराब होने से कड़ाके की ठंड जारी है। वहीं किन्नौर जिले के उंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है। गुरुवार को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, सुदंरनगर में 11.6, भुंतर में 11.7, कल्पा में 4.2, धर्मशाला में 10.8, ऊना में 13.5, नाहन में 8.5, सोलन में 15.0, कांगड़ा में 11.3, बिलासपुर में 13.0, हमीरपुर में 13.1, चंबा में 15.1, डलहौजी में 9.4 और केलांग में 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।