व्हाइट हाइस में आपका स्वागत है प्रधानमंत्री, बाइडेन ने ट्वीट की पीएम मोदी के साथ वाली तस्वीर

व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस

पीएम मोदी के कुछ ही देर में व्हाइट हाउस पहुंचने की उम्मीद है। व्हाइट हाउस की बालकनी पर एक भारतीय मूल के छात्र द्वारा वायलिन वादन देखने को मिला। भारतीय-अमेरिकियों की एक बड़ी भीड़ पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में इकट्ठा हुई है। प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए तो ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगने लगे।

नेशनल इंडिया-यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की सीईओ और यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की पूर्व सलाहकार पूर्णिमा बोरिया ने कहा कि क्या अविश्वसनीय क्षण है! हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में पहले कभी इतने लोगों को आने की अनुमति नहीं दी गई थी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट किया है। जो बाइडेन ने इसके कैप्शन में लिखा कि प्रधानमंत्री महोदय, व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है।

प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे यानी भारतीय समयानुसार गुरुवार शाम 7:30 बजे व्हाइट हाउस पहुंचेंगे। पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम होगा। व्हाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। सैरेमोनियल वेलकम किया जाएगा। अमेरिकी सेना का एक पूरा क्रम होता है। इस दौरान अमेरिकी सेना का बैंड भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान की धुन बजाएगी। पीएम मोदी के स्वागत के लिए 600 भारतीय भी मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ेंपरिवार के साथ लंच पर स्पॉट हुए विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना , शादी की उड़ी अफवाहें