पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे का आज चौथा दिन है। आज वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 2 बजे मुलाकात करेंगी। इसके बाद वे एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी। इससे पहले वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिल चुकी हैं।
ममता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचीं थीं। इसके बाद ममता ने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चाय पर बुलाया था, राहुल जी भी वहां मौजूद थे। हमने राजनीतिक परिस्थितियों, पेगासस और कोरोना की स्थिति और विपक्ष की एकता पर चर्चा की थी। यह अच्छी मुलाकात थी। मुझे लगता है कि भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
दीदी अपने अभियान की शुरुआत उत्तर प्रदेश से कर सकती है। मकसद 2022 में होने जा रहे 7 राज्यों के चुनाव में भाजपा को मात देना है। ममता यह भी साफ करने आई हैं कि उनका इरादा पीएम की कुर्सी नहीं है। इस अभियान में कांग्रेस केंद्रीय भूमिका में होगी। पिछले दिनों ममता के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोनिया, राहुल से मिलकर इसी मॉडल पर बात की थी।
ममता ने बुधवार को दिल्ली के 7 महादेव रोड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने विपक्षी पार्टियों, खासतौर से कांग्रेस के लिए कहा कि सबको मिलकर काम करना होगा। इस दौरान ममता ने मीडिया कार्ड भी खेला और कहा- अगली बार हम सबसे मिलेंगे। यहां पर राष्ट्रीय मीडिया को सवाल पूछने को मिलना चाहिए, क्योंकि बंगाल की मीडिया से तो बातचीत होती ही रहती है।
यह भी पढ़ें- तेज बारिश पहाड़ी राज्यों पर कहर बनकर टूटी, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में 18 लोगों की मौत