तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, किया क्लीन स्वीप

एंटीगुआ में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ वेस्टइंडीज ने 3 मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया। 2014 के बाद से विंडीज ने घरेलू जमीन पर पहली बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है। श्रीलंकाई टीम विंडीज दौरे पर अब तक 3 टी-20 और 3 वनडे में से सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है। अब दोनों टीमें 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी।

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाए। ओपनर गुनाथिलाका (36), कप्तान करुणारत्ने (31), पाथुम निसांका (24), दिनेश चांदीमल (16) और शनाका (22) कुछ खास नहीं कर सके। निचले क्रम के बल्लेबाज वनिंदु हसारंगा ने 60 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्के की मदद से नाबाद 80 रन की पारी खेली।

वहीं, आशेन बंडारा ने 74 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। विंडीज की ओर से अकील हुसैन ने 3 विकेट लिए। वहीं, अल्जारी जोसेफ और जेसन मोहम्मद को 1-1 विकेट मिला।

यह भी पढ़ें- क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान होंगे, जेसन होल्डर को कप्तानी से हटाया गया