व्हाट्सएप की नई पॉलिसी से घबराए यूजर्स, ऐसे समझिये पूरा खेल

नई दिल्ली। मैसेजिंग सेवा व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवाद हो रहा है। मंगलवार को व्हाट्सएप ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि पॉलिसी में हालिया बदलाव से दोस्तों या परिवार के साथ किए गए आपके मैसेज की निजता या गोपनीयता पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। व्हाट्सएप ने एक बार फिर कई बड़े अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया है, जिसका शीर्षक है- व्हाट्सएप आपकी निजता का सम्मान और सुरक्षा करता है।

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया यूजर्स इन विज्ञापनों को लेकर व्हाट्सएप पर निशाना साध रहे हैं। व्हाट्सअप की नई पॉलिसी आने के बाद इसकी प्राइवेसी पर काफी सवाल उठ रहे है. नई पॉलिसी की सूचना व्हाट्सअप ने पॉप-अप नॉटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को दी थी। व्हाट्सअप यूज करते रहने के लिए यूजर्स को इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को ऐक्सेप्ट करना ही होगा।

इस वजह से व्हाट्सएप यूजर्स चिंतित हो गए है। उन्हें अभी तक ये साफ नहीं है कि नई पॉलिसी से व्हाट्सएप कितना डेटा फेसबुक के साथ शेयर करेगा। व्हाट्सएप यूजर्स के इस दुविधा को समझते हुए उसने एक ब्लॉग लिखाए अगर कंपनी इसी तरह ब्लॉग में ये भी इनफोग्राफिक बना कर लोगों को बताती कि कौन सा डेटा फेसबुक और थर्ड पार्टी के साथ शेयर किया जा रहा है तो और भी बेहतर होता।

व्हाट्सएप लॉग में कंपनी ने साफ किया कि वो यूजर्स के प्राइवेट चैट को ऐक्सेस नहीं कर सकता है। अब यहां आपके लिए ये समझना जरूरी है कि प्राइवेट चैट और यूजर्स का डेटा अलग अलग भी हो सकते हैं। क्योंकि चैट्स के अलावा भी वॉट्सऐप पर यूजर का डेटा होता है। कंपनी ने कहा है कि उसने ङ्खद्धड्डह्लह्य्रश्चश्च बनाने के लिए एक लंबी दूरी तय की है। जिससे लोगों को प्राइवेट चैट करने की सुविधा मिली है। कंपनी ने एक बार फिर साफ किया है कि नई पॉलिसी अपडेट दोस्त या रिश्तेदार के साथ चैट को प्रभावित नहीं करता है।