व्हील्सआई ने ट्रक मालिकों का सहयोग करने के लिए डीजल सब्सिडी प्रोग्राम अपना पम्प लॉन्च किया

नई दिल्ली। ट्रक मालिकों के साथ मजबूती से साथ देने के लिए व्हील्सआई ने तेल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए ‘अपना पंप नाम की पहल शुरू की है। यह प्रोग्राम देशभर के ट्रक मालिकों बेहतर गुणवत्ता, कम कीमत और उचित मात्रा का भरोसा देता है। आज जब कोविड-19 के कारण हुए आर्थिक नुकसान से उबरने का प्रयास कर रहे ट्रक मालिकों को तेल की बढ़ती कीमतों की मार झेलनी पड़ रही है, तब यह प्रोग्राम राहत लेकर आया है।

व्हील्सआई ने देशभर में अपनी क्षमता बड़ाने के लिए 750 विभिन्न पंप ब्रैंड को अपने साथ शामिल किया है। व्हील्सआई के माध्यम से डीजल में 1 प्रतिशत की छूट के साथ ही ट्रक मालिक 10 ट्रक में 1 साल के दौरान 1 लाख रुपए की बचत कर सकेंगे। खास बात यह भी है कि ट्रक मालिकों कों सहूलियत देते हुए पेमेंट के अन्य माध्यमों के साथ कैश भी स्वीकार किया जाएगा। कड़ी गुणवत्ता जांच यह सुनश्चित करेगी कि बेहतर गुणवत्ता वाला डीजल मिल सके। कम कीमत में बेहतण गुणवत्ता वाला डीजल उपलब्ध करवा कर व्हील्सआई ट्रक मालिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ को काफी हद तक कम करेगा।

प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए व्हील्सआई के प्रवक्ता मि विपुल खन्ना ने कहा कि आज कोविड-19 के प्रभाव ने माल वाहकों के लिए सप्लाई चेन की प्रक्रिया को प्रभावित किया है। इससे उनकी कमाई पर काफी गहरा असर हुआ है और तेल की बढ़ती कीमतों ने इस समस्या में इजाफा ही किया है। हम इस समस्या को हल करने का प्रयास करना चाहते हैं और अर्थव्यवस्था को निरंतर पटरी पर बनाए रखने वाले ट्रक मालिकों का सहयोग करना चाहते हैं। हमें भलीभांति पता है कि इस समस्या को हल करने के लिए भरोसे की जरूरत होगी।

उन्होंने आगे कहा कि ‘अपना पंप व्हील्सआई का उद्यम है, जो इस समस्या की घड़ी में ट्रक मालिकों को सहयोग प्रदान करेगा। वे अपनी जरूरत के अनुसार कम कीमत में बेहतर गुणवत्ता वाला ईंधन प्राप्त कर सकेंगे। इससे उन्हें एक वक्त के बाद काफी पैसों की बचत होगी और उनपर से अतिरिक्त आर्थिक बोझ कम करेगा। ट्रक मालिक और ट्रकर्स अपना मोबाइल नंबर, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्टर करा कर इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा वे 9354-933-692 पर कॉल कर प्रोग्राम के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।