जब केकेआर को छोडूंगा तो टीम बेहतर स्थिति में होगी: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

कोलकाता। कभी गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दो खिताब जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी और अब मेंटोर (मार्गदर्शक) के रूप में टीम से जुड़े इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज का लक्ष्य टीम को वर्तमान स्थिति से बेहतर स्थिति में पहुंचाना है। केकेआर की टीम पहले तीन आईपीएल में नॉकआउट में भी नहीं पहुंच पाई थी।

इसके बाद चौथे सत्र में गंभीर ने टीम की कमान संभाली थी। गंभीर ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जब भी मैं इस जगह (केकेआर) को छोड़ूंगा, हम काफी बेहतर स्थिति में होंगे।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने केकेआर को सफल नहीं बनाया बल्कि केकेआर ने मुझे सफल बनाया। केकेआर ने मुझे एक नेतृत्वकर्ता बनाया।