जब रणबीर कपूर पर भड़क गई थी हॉलीवुड की यह अभिनेत्री

बीच सड़क अभिनेता को सुनाई खरी-खोटी

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों फैंस के बीच छाए हुए हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ चल रहा है। रणबीर कपूर जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इसके अलावा, उनकी दो फिल्में शमशेरा और ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में रणबीर भी अपनी इन दोनों फिल्मों का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं, लेकिन आज हम आपको रणबीर कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें रणबीर कपूर को एक हॉलीवुड एक्ट्रेस से फटकार पड़ी थी। इस एक्ट्रेस ने रणबीर को बीच सड़क ही कुछ ऐसा कहा था, जिससे रणबीर कपूर का दिल टूट गया था।

दरअसल, रणबीर कपूर हॉलीवुड एक्ट्रेस नैताली पोर्टमैन के फैन हैं। अभिनेता उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसी वजह से जब रणबीर ने नैताली को न्यूयॉर्क की सड़कों पर देखा तो वह उनके पीछे चलने लगे। इस बात का खुलासा रणबीर ने कपिल शर्मा के शो में किया था। रणबीर ने इस शो में बताया था कि मैं न्यूयॉर्क की सड़कों पर अपने होटल की तरफ भाग रहा था। इसी दौरान मेरे पास से नैताली पोर्टमैन गुजरीं और मेरी नजर उनसे टकरा गई।

रणबीर कपूर ने आगे बताया था कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन था, इसलिए उनके साथ मैं एक फोटो लेना चाहता था। मैं उन्हें देखते ही उनके पीछे-पीछे हो गया। तब मैंने उनसे कहा कि प्लीज एक फोटो, एक फोटो, एक फोटो। हालांकि, मैंने देखा नहीं था कि वह फोन पर किसी से बात कर रही थीं और रो भी रही थीं। तब उन्होंने मुझे गुस्से में देखा और चिल्लाकर बोलीं- चले जाओ यहां से। रणबीर ने आगे बताया कि इसके बाद मैं वहां से चला गया था, लेकिन मेरा दिल भी टूट गया था।

जरूरी खबर, यह भी पढ़ें : 45 हजार की साड़ी पहनकर मौनी रॉय ने ढाया कहर