सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें लेटेस्ट अपडेट

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट

नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) की तैयारियों में लगे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए कभी भी नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन डेट एवं परीक्षा तिथि सहित अन्य डिटेल जारी कर दी जाएंगी। छात्र रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर भर सकेंगे।

सीयूईटी एग्जाम के लिए पात्रता

सीयूएईटी 2025 एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने के लिए छात्रों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जो छात्र 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं वे भी इस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क

इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को भरना होगा और अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
आवेदन के साथ 3 विषय के लिए जनरल श्रेणी को 1000 रुपये, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये तय किया गया है। तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय जनरल श्रेणी को 400 रुपये, EWS / OBC को 375 रुपये और SC / ST / PH को 350 रुपये का भुगतान करना होगा।

13 भाषाओं में आयोजित होगी परीक्षा

आपको बता दें कि यह परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित की जाती है। अभ्यर्थी अपने क्षेत्र की भाषा के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एग्जाम का आयोजन कुल 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की परीक्षा का आयोजन मई/ जून 2025 माह में किया जा सकता है। छात्र इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के टॉप कॉलेज/ संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।