राउत ने भाजपा पर बोलो हमला, कहा-हमारी आलोचना करने वाले सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं देते

मुंबई। शिवसेना ने रविवार को सावरकर स्टेडियम में दशहरा रैली की। जिसमें उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इसपर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा था कि वे सावरकर स्टेडियम में रैली तो करते हैं लेकिन उनकी प्रशंसा में एक शब्द भी नहीं बोल पाते। अब इसे लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भाजपा पर हमला बोला है। उनका कहना है कि हमारी आलोचना करने वाले उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं देते हैं।

संजय राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना ने वीर सावरकर पर अपना रुख कभी नहीं बदला। जब भी उनका अपमान करने के लिए अनुचित टिप्पणी की गई, हम उनके साथ खड़े रहे। हमने हमेशा उनके साथ भावनात्मक संबंध बनाए हैं। जो लोग हमारी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने उन्हें अबतक भारत रत्न क्यों नहीं दिया।

सावरकर पर उद्धव ठाकरे ने क्यों नहीं कहा एक शब्द: रामकदम 

महाराष्ट्र भाजपा नेता रामकदम ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट करते कर कहा, शिवसेना ने दशहरा रैली सावरकर सभागार से आयोजित करके हिंदुत्व पर सीख दी है। लेकिन सवाल यह है कि मुख्यमंत्री उद्धव वीर सावरकर की प्रशंसा में एक भी शब्द क्यों नहीं बोले? शायद वो अपने नए दोस्तों से डरते हैं, जो वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयानों का बार-बार इस्तेमाल करते रहे हैं।

हिम्मत है तो आगे आइए और हमारी सरकार गिरा कर दिखाइए

मुंबई में दशहरा की वार्षिक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा था, जिस दिन मैं मुख्यमंत्री बना था, उसी दिन से कहा जा रहा था कि देखना महाराष्ट्र सरकार चलेगी नहीं, गिर जाएगी। मैं उन लोगों को चुनौती देता हूं और मैं उन लोगों से कहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है, तो आगे आइए और हमारी सरकार को गिरा कर दिखाइए।

यह भी पढ़ें-महबूबा के तिरंगे वाले बयान पर बवाल