अचानक विस्तारा की एक साथ 100 फ्लाइट क्यों हुई रद्द?

vistara
vistara

सरकार ने मांगा एयरलाइन से जवाब

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की विस्तारा की कई फ्लाइटें पिछले सप्ताह कैंसिल हो गई। वहीं कई फ्लाइट ने देरी के साथ उड़ान भरी। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने टाटा की एयरलाइन से जवाब मांगा है। इसमें मंत्रालय ने एयलाइन से पूछा है कि आखिर क्यों फ्लाइट लेट और कैंसिल की गईं।
मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह के दौरान 100 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल और लेट हुई थीं।

कहां-कहां की फ्लाइट्स हुई कैंसिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की नई दिल्ली की पांच फ्लाइट्स, बंगलूरू की तीन, कोलकाता की दो उड़ानें रद्द हुई। यह उड़ाने पायलट्स की कमी और संचालन संबंधी समस्याओं के कारण रद्द हो रही हैं। वहीं विस्तारा एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा है कि कई वजहों से, खासकर क्रू की कमी के कारण फ्लाइट्स कैंसिल की है और संचालन में देरी हुई है।

क्रू की कमी से बिगड़े हैं हालात

विस्तारा के प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी बीते कुछ समय के दौरान चुनौतियों का सामना कर रही है। इसकी वजह पर गौर करें तो एयरलाइन के ्र320 फ्लीट के फर्स्ट ऑफिसर्स नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत अपने वेतन में कटौती का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से पर्याप्त मात्रा में क्रू की उपबल्धता ना होने के कारण पिछले कुछ दिनों में एयरलाइन द्वारा फ्लाइट कैंसिल किए जाने और इनमें देरी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।