
बांसवाडा। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत ठीकरिया ( बांसवाडा ) में विधवा पिंकी/स्व. मांगीलाल के लिए स्वप्न पूर्ण होने जैसा साबित हुआ।
अभियान के दौरान पिंकी ने उप जिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया से निवेदन किया कि ’’ हारे कांई स नती मलतो ’’ इस पर उप जिला प्रमुख विकास बामनिया से बीडीओ से कहा कि इनकी समस्या समाधान हेतु त्वरित कार्यवाही की जाए। मालूम करने पर पता चला कि विधवा पिंकी के 3 बच्चे है ,जो कि पालनहार से वंचित हैं ।
इस पर बीडीओ रमेश मीणा ने तुरंत वाहन भेज कर विधवा के 3 बच्चों को अभियान स्थल पर बुला कर उनके दस्तावेज तैयार करवाये, सबसे छोटे बालक कांति का तुरंत आंगनबाड़ी में पंजीयन करवाया गया। सभी दस्तावेज तैयार करके पालनहार की स्वीकृति जारी की गई।
पिंकी के पति की मृत्यु लगभग 3 साल पूर्व हो चुकी है , पिंकी की सास भी विधवा हैं ।
यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री भाटी ने बांटे राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार