भगवान का आशीर्वाद लेने हनुमान मंदिर जाऊंगा, केजरीवाल ने दी जानकारी, कर सकते हैं हरियाणा प्लान का खुलासा

केजरीवाल
केजरीवाल

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो कनॉट प्लेस स्थित मंदिर में जाकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर 12 बजे मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊँगा।

जिसके बाद से अनुमान लगाया जाने लगा क दिल्ली के सीएम इस सभा के दौरान हरियाणा चुनाव और आने वाले दिनों के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद बीते दिनों शाम को सीएम केजरीवाल को शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। तिहाड़ से केजरीवाल चांदगी राम अखाड़ा गए थे।