चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बढ़ाएंगे रात्रि गश्त

चूरू। जिले में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अब रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही दिसंबर माह तक पेडिंग मामलों के निस्तारण किए जाने को देखते हुए थानों में पेडिंग मामलों के निस्तारण पर जोर दिया जाएगा। पुलिस लाइन में बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में इन दो बिंदुओं पर ही विशेष चर्चा हुई।

एसपी नारायण टोगस ने मीटिंग में कानून व्यवस्था का फीडबैक लेने के साथ ही सभी एसएचओ को रात्रि गश्त बढ़ाने व पेडिंग मामलों को मेरिट के आधार पर अधिकाधिक संख्या में निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जिले में लोकल व स्पेशल एक्ट में अधिकाधिक कार्रवाई की जाए। सभी एसएचओ से कहा कि वे सजगता के साथ काम करे और अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाएं।

बैठक में शराब सहित मादक पदार्थों की तस्करी, संगठित अपराध की रोकथाम व अपराधिकयों की धरपकड़ की कार्रवाई के भी निर्देश दिए। अवैध हथियार को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चूरू एएसपी योगेंद्र फौजदार, राजगढ़ एएसपी नीरज पाठक, सुजानगढ़ एएसपी जगदीश बोहरा, चूरू डीएसपी ममता सारस्वत, सुजानगढ़ डीएसपी रामप्रताप विश्नोई, रतनगढ़ डीएसपी सलेह मोहम्मद, राजगढ़ डीएसपी बृजमोहन असवाल, सरदारशहर डीएसपी नरेंद्र शर्मा सहित सभी एसएचओ आदि उपस्थित थे।

सुजानगढ़ व चूरू में चोरी की बढ़ती वारदातें पुलिस के लिए बनी चुनौती

पिछले कुछ महीनों में जिले विशेषकर चूरू व सुजानगढ़ क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदात पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। अधिकतर चोरियों की वारदात का खुलासा भी नहीं हुआ है। आगे सर्दी के मौसम में चोरी की बढ़ती वारदात की आशंका को देखते हुए क्राइम मीटिंग में एसपी टोगस ने रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। सभी एसएचओ को अपने अपने थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को रोकने के लिए सजगता से काम करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-शहीद तुलछाराम की अंतिम विदाई में उमड़े हजारों लोग, पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन