जापानी प्रदेश में करेंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी स्टोरेज में निवेश

मुख्यमंत्री की जापान यात्रा
मुख्यमंत्री की जापान यात्रा

मुख्यमंत्री ने जापान यात्रा के दौरान दिया आमंत्रण

जयपुर। जापान की नामचीन कंपनियां राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल, टूरिज्म, एनर्जी स्टोरेज सहित अन्य क्षेत्रों में निवेश करेगी। सीएम ने जापान सरकार के मंत्रियों से बातचीत की और राजस्थान में निवेश को सुविधाजनक बनाने में जापान के सहयोग की अपेक्षा की। इनमें अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग (एमईटीआई) के संसदीय उप-मंत्री इशी ताकू और लैंड, इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और पर्यटन मंत्रालय (एमएलआईटी) के संसदीय उप-मंत्री इशीबाशी रिंटारो के साथ बैठक हुई।

मुख्यमंत्री की जापान यात्रा
मुख्यमंत्री की जापान यात्रा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रतिनिधि मंडल ने जापान यात्रा के दौरान होंडा, वाफुकु ग्रुप, तोहो ग्रुप के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने जापानी कंपनियों को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में भाग लेने और यहां निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। जापान के वाफुकु ग्रुप ने प्रदेश में अस्पताल और जापानी भाषा संस्थान स्थापित करने में रुचि जताई। इसके जरिए अगले पांच साल में 10 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। राजस्थानी प्रतिनिधि मंडल के साथ हुई बैठक में होंडा मोटर अधिकारियों ने राज्य में दी गई मौजूदा सुविधाओं, अवसरों और सरकार के समर्थन के लिए आभार जताया। इस मौके पर सीएम ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) क्षेत्र में निवेश के अवसरों और संभावनाओं पर चर्चा की। सीएम ने सुझाव दिया कि जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्षेत्र (जेपीएमआईए) में ईवी यूनिट लगा सकती है। प्रतिनिधिमंडल में डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, एसीएस शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी शामिल है।

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि

सीएम ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। सीएम के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने टोक्यो में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से भी मुलाकात की। सीएम शुक्रवार को जापानी शहर ओसाका में कई जापानी फर्मों के साथ एक और इन्वेस्टर्स मीट करेंगे।

यह भी पढ़ें : क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला