
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, बुधवार को ‘द एज’ ने यह जानकारी दी। जय शाह के पद पर नियुक्ति की अटकलें तब लगाई जा रही थीं, जब मौजूदा आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल से खुद को अलग कर लिया। द एज ने रिपोर्ट किया कि बार्कले का इस्तीफा “शासी निकाय और इसके प्रमुख प्रसारण अधिकार धारक स्टार के बीच 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के विवाद के बीच हुआ।”
बार्कले के इस फैसले से बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने के भविष्य को लेकर अटकलों को बल मिला है। चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार, 27 अगस्त है। एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे और नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद से हट जाएंगे। 2022 में फिर से चुने जाने से पहले बार्कले को नवंबर 2020 में स्वतंत्र ICC अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
बयान में कहा गया है कि वर्तमान निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले अध्यक्ष के लिए नामांकन प्रस्तुत करना आवश्यक है और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं, तो 1 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाले नए अध्यक्ष के कार्यकाल के साथ चुनाव आयोजित किया जाएगा। आईसीसी के नियमों के अनुसार, चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं और नौ वोटों के बहुमत वाले उम्मीदवार को विजेता घोषित किया जाता है। अगर शाह नामांकन दाखिल करते हैं और निर्वाचित होते हैं तो वे आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे।