टीकाराम जूली किसानों की ट्रेक्टर रैली के साथ रवाना हुए

अलवर। प्रदेश के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली सोमवार की दोपहर में अलवर से दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए ट्रेक्टर रैली के साथ रवाना हुए। अलवर शहर के रूपबास में जगन्नाथ मंदिर के सामने से श्रम राज्य मंत्री सैकड़ों ट्रैक्टर व समर्थकों की रैली के साथ किसानों के पक्ष में नारेबाजी करते हुए यहां से चले। इससे पूर्व श्रम मंत्री ने यहां आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। उसके सम्मान पर किसी तरह की आंच नहीं आने देंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दमनकारी नीति अपना रही है लेकिन किसानों के समर्थक उन्हें हारने नहीं देंगे। श्रम मंत्री ने कहा कि किसान कल भी जिंदाबाद था और आज भी जिंदाबाद है तथा कल भी जिंदाबार रहेगा। श्रम मंत्री ने किसानों के कठिन परिश्रम और त्याग की चर्चा करते हुए कहा कि किसान बचेगा तो ही देश बचेगा।

उन्होंने मीडिया पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बड़े घरानों से जुड़े मीडिया हाऊस किसानों की समस्याओं को नजर अंदाज कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहली बार देश का किसान गणतंत्र दिवस की परेड में अपने ट्रैक्टर के साथ शामिल हो रहा है। श्रम मंत्री ने रैली में शामिल सभी समर्थकों से कहा कि वे रैली की मर्यादा और अनुशासन को बनाए रखें। किसी भी तरह से रैली में अव्यवस्था नहीं होने दें।