गाजा पर नई यु्द्ध योजना नहीं अपनाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बेनी गैंट्ज

beni ganz
beni ganz

नेतन्याहू को युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज की धमकी

तेल अवीव। इजराइल के तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के अहम सदस्य बेनी गैंट्ज ने गाजा में युद्ध के लिए नई योजना नहीं अपनाने पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है। शनिवार को उन्होंने कहा कि अगर युद्ध पर नई योजना नहीं अपनाई गई तो वे 8 जून को पद से इस्तीफा दे देंगे। इस धमकी से अक्टूबर माह से गाजा में युद्ध लड़ रहे इजराइल के नेतृत्व में गहरी खींचतान के संकेत मिल रहे हैं।

गाजा में चल रहे युद्द के बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को युद्ध कैबिनेट सदस्य बेनी गैट्स ने 8 जून तक हमास के खिलाफ निर्णायक युद्ध की योजना पर अमल नहीं करने पर इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि योजना में हमास का खात्मा, बंधकों की सुरक्षित वापसी, गाजा पट्टी में एक वैकल्पिक सरकार का गठन और उत्तर में इजरायली निवासियों को वापस लाना शामिल है।

ऐसे तो देश रसातल में चला जाएगा

उन्होंने नेतन्याहू के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि नेतन्याहू इसी तरह नेतृत्व करना चुनते हैं तो देश रसातल में चला जाएगा। तब हम सरकार से हट जाएंगे, लोगों की ओर रुख करेंगे और एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो वास्तविक जीत दिला सके। गैंट्ज ने स्वीकार किया कि युद्ध का नागरिकों पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है लेकिन निर्णायक फैसला किए जाने की जरूरत है।

मकसद से भटक रही जंग

बेनी गैंट्ज ने कहा कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग मकसद से भटक रही है। इजराइली सेना युद्ध के मैदान में अपना पराक्रम दिखा रही है, लेकिन उन्हें भेजने वाले कुछ लोग डरपोक बनकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। बेनी गैंट्ज ने आगे कहा कि हमास की सुरंगों में इजराइली बंधकों को नर्क जैसे माहौल में रहना पड़ रहा है। लेकिन कुछ राजनेता सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं।

बेनी गैंट्ज ने जंग को लेकर 6 पॉइंट का एक प्लान भी बनाया

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, बेनी गैंट्ज ने जंग को लेकर 6 पॉइंट का एक प्लान भी बनाया है। इसमें बंधकों की घर वापसी, हमास की सत्ता को खत्म करने और गाजा पट्टी से सैनिकों को हटाने की बात कही गई है। इसके अलावा गाजा में अमेरिका, यूरोप, अरब और फिलिस्तीनी अथॉरिटी की मदद से एक नया प्रशासन शुरू करने का भी जिक्र है।

यह भी पढ़ें:इंडी गठबंधन दिल्ली को तबाह करने में जुटा है : पीएम मोदी