
राजस्थान में एक बार फिर लौट आई है। माउंट आबू, फतेहपुर, चूरू, सीकर और जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में दर्ज किया गया। ठंड का आलम यह रहा कि इन क्षेत्रों में घरों के बाहर बाल्टी-भगोनों में रखा पानी बर्फ में तब्दील हो गया। इसके अलावा, झुंझुनूं के पिलानी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ सहित आस-पास के इलाकों में भी पारा जमाव बिंदु के नजदीक एक डिग्री से नीचे आ गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, बीती रात बाड़मेर को छोड़कर पूरे प्रदेश में सभी जगहों पर न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा इलाका माउंट आबू रहा। यहां माइनस 4 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। दूसरा नंबर फतेहपुर शेखावाटी का रहा। जहां माइनस 3.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। तेज सर्दी के कारण शेखावाटी अंचल सहित पूरे प्रदेश में जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। जयपुर के जोबनेर की बात करें तो यहां भी पारा माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात ही नहीं दिन भी लोगों को सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिल रही। उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान भी 21 से लेकर 19 डिग्री के बीच पहुंच गया। सीकर, पिलानी, अलवर, गंगानगर में कल दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री या उससे नीचे रहा। दिन में तेज धूप निकलने के बाद भी गलन से कोई खास राहत नहीं मिली।
मौसम विभाग ने आगामी 31 दिसंबर तक उत्तर पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा संभाग के करीब एक दर्जन जिलों में तेज सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी की है। शेखावाटी क्षेत्र चूरू, झुंझुनूं, सीकर और गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ इलाके में तेज शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।