राजस्थान में बढ़ने लगी सर्दी, कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आया

राजस्थान में पिछले 2-3 दिन से सर्दी का असर बढ़ गया है। सीकर के बाद आज भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ जिले में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं 5 शहरों को छोड़कर अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया।

बीती रात सबसे ठंडा शहर सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अगले एक-दो दिन में उत्तरी हवाएं चल सकती है, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में तापमान और नीचे आ सकता है।

प्रदेश में बीती रात सीकर के अलावा चित्तौडग़ढ़ और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। सर्दी बढऩे के कारण अब घरों में लोग गर्म कंबल आदि का इस्तेमाल करने लगे है। सुबह-शाम बाजारों में लोग गर्म कपड़े पहनकर निकलने लगे हैं। सर्दी का असर शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में भी पडऩे लगा है।

यह भी पढ़ें-गलत जीवनशैली, मोटापा और पर्यावरण प्रदुषण से युवाओं में बढ़ रहा कैंसर