पीडि़तों के आंसू पौंछना ही नर्सेज दिवस की उपलब्धि

नर्सेज दिवस
नर्सेज दिवस

कैनकिड्स किडसकैन की ओर से अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया

जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के धनवंतरी विभाग में मेडिकल ऑंकोलॉजी के आउटडोर में मंगलवार को कैनकिडस किड्सकैन संस्था की ओर से फ्लोरेंस नाइटेंगल जन्मदिन मनाया गया। जिसमें स्टेट कैंसर के अधीक्षक डॉ संदीप जसूजा ने नर्सेज के साथ केक काटकर इस दिवस को यादगार मनाया और सेवाभावी नर्सिंग अधिकारियों मोनी वर्गीस, सुशील मल्होत्रा, सुगंधा मल्होत्रा, सुमित्रा सांवरिया और सभी सेवाभावी नर्स का सम्मान किया। सर्जिकल ऑंकोलॉजी विभाग के इंचार्ज सीनियर नर्सिंग ऑफिसर हेमराज गुप्ता ने मंच संचालन किया ।

नर्सेज दिवस
नर्सेज दिवस

डॉ संदीप जसूजा, डॉ मुकेश रूलानिया, डॉ नीलू, डॉ सजना एवं डॉ दीपक ने आभार व्यक्त किया। कैनकिड्स किड्सकैन की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम कन्नू शर्मा और स्वाति मिश्रा के लिए डॉ संदीप जसूजा एवं हेमराज गुप्ता ने कार्यक्रम के लिए टीम को बहुत-बहुत बधाई दी। डॉ संदीप जसूजा के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा, डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य की एक प्रमुख कड़ी है।

नर्सेज दिवस
नर्सेज दिवस

इसी नर सेवा नारायण सेवा के रूप में इस दिवस को मनाया जाए। और सभी सेवाभावी नर्सिंग अधिकारियों ने सेवा की शपथ ली। कैंसर लाइफ बियोंड से श्रीमती अर्चिता वर्मा, इंदिरा देवी, डॉक्टर फॉर यू से नवदीप नरूका, शिवानी भदोरिया, इंदिरा, आशीष ने मरीज की सेवा के प्रति समर्पित भाव सम्मान में चार चांद लगाते हैं और दु:खी रोगियों के दो आंसू पूछने का कार्य ही नर्सेज दिवस की उपलब्धि होगी।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जारी किए निर्देश