
कहा- राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठने का समय
नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महामारी के खिलाफ युद्ध में केंद्र सरकार की हर तरह से मदद करने की बात कही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में सरकार का फोकस मेडिकल केयर सेंटर पर नहीं है, जिस कारण लोगों को दिक्कतें आ रही है। ऐसे समय में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बातें एक राष्ट्रीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहीं। उन्होंने कहा है कि आज हमारी प्राथमिकता देशवासियों की कोविड से बचाने की होनी चाहिए, इसके लिए आपसी मतभेद को दरकिनार करना बेहतर होगा।
सोनिया गांधी ने आगे कहा, ”मेरा मानना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई ‘आपके बनाम हमारी’ सरकार बनाम कांग्रेस की जंग नहीं है। ये देश बनाम कोरोना की जंग है। इसलिए कोविड के खिलाफ युद्ध को राजनीति से परे, एक राष्ट्र के रूप में मिलकर लड़ना होगा।