इन टिप्स से फिर चमचमा उठेगा आपका होली से गंदा घर

रंग
रंग

होली की मस्ती में अक्सर घर गंदा होने की ओर ध्यान ही नहीं जाता है, लेकिन होली खेलने के बाद अहसास होता है कि इसकी सफाई करना कितना मुश्किल काम है। होली के बाद अगर आपके घर का भी हुलिया बिगड़ गया है, तो चिंता मत करिए इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप मिनटों की घर के कोने-कोने को चमका सकते हैं। आइए जानें कैसे।

लिक्विड डिटर्जेंट का यूज

लिक्विड डिटर्जेंट
लिक्विड डिटर्जेंट

होली की मस्ती में रंग के निशान कब-कब में किचन या बेडरूम तक जा पहुंचते हैं, इस बात पर ध्यान ही नहीं जाता है। ऐसे में आप चाहे किचन का फ्लोर हो या बेडरूम की दीवार, इनकी सफाई के लिए लिक्विड डिटर्जेंट का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसे गर्म पानी में लेना है, और झाग बनाकर एक लाइट फोम की मदद से सभी जगहों को क्लीन कर लेना है। गर्म पानी से ये दाग बहुत जल्दी चले जाएंगे।

सिरके का इस्तेमाल

सिरके का इस्तेमाल
सिरके का इस्तेमाल

टाइल्स या फ्लोर पर आए जिद्दी दागों को छुड़ाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसमें नींबू, नमक, और बेकिंग सोडा भी मिक्स कर लेना है, जिससे ये सफाई के लिए और भी ज्यादा स्ट्रांग बन जाएगा, और होली के रंगों को मिनटों में साफ कर देगा। आप इसमें शैम्पू या डिशवॉश भी घोल सकते हैं।

ये चीज भी छुड़ा देगी जिद्दी दाग

होली के रंगों से अगर आपका फर्नीचर भी छींट-छींट हो गया है, तो आप थिनर का यूज भी कर सकते हैं। फर्नीचर पर आए दाग-धब्बों को यह चुटकियों में साफ करवा देगा। ऐसे में आप इसे रूई या फिर अगर सफाई वाला एरिया बड़ा है, तो एक सूती कपड़े में भी भिगोकर कोने-कोने की सफाई कर सकते हैं।

टूथपेस्ट भी है असरदार

आप एक सूती कपड़े में टूथपेस्ट लेकर भी दरवाजे के हैंडल या अन्य जगहों की सफाई कर सकते हैं। अगर दाग-धब्बे ज्यादा हैं, तो आप इसमें पानी भी मिला सकते हैं, और स्पंज लेकर गंदे दागों को छुड़ा सकते हैं। चादर, कपड़े या पर्दे पर आए छोटे मोटे दाग को मिटाने में भी टूथपेस्ट से सफाई का ये तरीका काफी असरदार साबित होता है।

यह भी पढ़ें : अरविंद केजरवाल ने जेल से लिखा पत्र