महिला कांस्टेबल की मुफ्त यात्रा की जिद से मचा बवाल, मामला इतना बढ़ा कि राजस्थान-हरियाणा हो गए आमने-सामने

पुलिस ने काटे चालान 
पुलिस ने काटे चालान 

जयपुर। हरियाणा की महिला कांस्टेबल के राजस्थान रोडवेज में मुफ्त यात्रा की जिद में विवाद इतना ज्यादा तूल पकड़ गया कि महज दोनों राज्यों की ट्रेफिक पुलिस आमने-सामने की स्थिति में आ गई है। पहले महिला कांस्टेबल का टिकट काटने से भड़की हरियाण पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे। बदले में आज राजस्थान पुलिस ने रोडवजे डिपो पर आई हर हरियाणा रोडवेज का भारी चालान बना दिया।

पुलिस ने काटे चालान 
पुलिस ने काटे चालान

राजस्थान की रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा कर रही हरियाणा की एक महिला कान्सटेबल का टिकट काटना राजस्थान रोडवजे को इतना भारी पड़ गया कि शनिवार को हरियाणा में 90 राजस्थान रोडवेज बसों के बड़े-बड़े चालान काट दिए गए। इसके बाद आज बदले की कार्रवाई करते हुए राजस्थान में हरियाणा रोडवेज के चालना काटने शुरू किए गए। अकेले जयपुर बस अड्डे पर ही हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काट दिए गए। इनमें 9 बसों के चालान सिंधी कैंप पर हुए, 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर हुए।

पुलिस ने काटे चालान 
पुलिस ने काटे चालान

ऐसे शुरू हुआ विवाद

मामला 23 अक्टूबर का है जब राजस्थान रोडवेज से सफर कर ही हरियाणा की एक महिला कांस्टेबल को बस कंडेक्टर ने टिकट लेने के लिए कहा। इस पर महिला कांस्टेबल ने खुद को स्टॉफ बताते हुए टिकट कटवाने से मना कर दिया। कंडेक्टर ने कहा कि टिकट कटवाना होगा यहां कोई स्टॉफ नहीं चलता। इस पर महिला कांस्टेबल ने कहा कि हरियाणा में चलता है मैं टिकट नहीं लूंगी। कंडेक्टर ने गाड़ी रोक दी तो एक सह यात्री ने अपनी जेब से पैसा खर्च कर महिला कांस्टेबल का टिकट क टिकट कटवाया।

पुलिस ने काटे चालान 
पुलिस ने काटे चालान

इसके बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महकमें में इसकी जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई। हरियाणा में गई राजस्थान रोडवेज की बसों के बड़े-बड़े चालाना बनाए गए। जानकारी के मुताबिक करीब 90 राजस्थान रोडवेज के हरियाणा पुलिस ने चालान बनाए। इसके जवाब में आज राजस्थान की पुलिस ने भी हरियाणा से आने वाली बसों के चालान काटने शुरू किए तो सड़कों पर हरियाणा रोडवेज बसों की लाइन लग गई।

पुलिस ने काटे चालान 
पुलिस ने काटे चालान

इनका कहना है

मामला 23 अक्टूबर से शुरू हुआ था। हमारे परिचालक की कोई गलती नहीं थी। हमने हरियाणा को मौखिक रूप से इसके बारे में जानकारी दे दी। अब लिखित रूप से भी अपनी बात कनवे कर देंगे। हरियाणा पुलिस ने बिना वजह ही राजस्थान रोडवजे के चालान बनाए। पुरुषोत्तम शर्मा- एमडी- राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोटर्ट कॉरपोरेशन

पुलिस ने काटे चालान 
पुलिस ने काटे चालान