
जयपुर। महिला एवं बाल विकास शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) जिला उपनिदेशकों की मासिक समीक्षा बैठक निदेशालय महिला अधिकारिता परिसर में आयोजित की गई। डॉ. मोहनलाल यादव ने विभागीय समीक्षा बैठक में जून महीने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिसमें गंगा नगर उप निदेशक सुमित्रा विश्नोई को प्रथम स्थान, बीकानेर उप निदेशक सुभाष विश्नोई को द्वितीय स्थान एवं झुंझुनू उप निदेशक बिजेंद्र राठौड़ को तृतीय स्थान पर बेहतर कार्य किये जाने के लिए सम्मानित किया। इसके साथ ही उपनिदेशक भीलवाड़ा नगेंद्र तोलम्बिया, पाली उपनिदेशक राजेश कुमार एवं दौसा उप निदेशक विजय कुमार को भी अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
महिला एवं बाल विकास शासन सचिव ने निदेशालय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों में उपनिदेशक डॉक्टर मंजू यादव उपनिदेशक तेज प्रकाश अग्निहोत्री,संयुक्त परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश सैनी एवं महिला पर्यवेक्षक सुमन यादव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शासन सचिव ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए कि आंगनबाडी केंद्रों पर, खुद के भवन निर्माण, उन पर विद्युत कनेक्शन तथा वहां पानी का कनेक्शन किये जाने तथा वहां शौचालयों का निर्माण के कार्यों को गति प्रदान करें।