पुरुषों के मुकाबले कम झूठ बोलती है महिलाएं, एक शोध में आया सामने

Spending a nice coffee break. Two cheerful young people holding coffee cups and talking while standing in office

झूठ बोलना अच्छी आदत नहीं है, लेकिन कई बार किसी के भले के लिए बोला गया झूठ सही होता है। अक्सर इन बातों के कयास लगाए जाते हैं कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक झूठ बोलती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष बेहतर तरीके से झूठ बोल लेते हैं। जी हां एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है। ब्रिटेन की पोट्र्समाउथ यूनिवर्सिटी के अनुसार, झूठ बोलने में महारथी व्यक्ति एक अच्छा वक्ता होता है और वह दूसरों की तुलना में अपने परिवार, दोस्तों, पार्टनर और सहयोगियों से अधिक झूठ बोलता है।

 

शोधकर्ताओं का कहना है कि झूठ बोलने में माहिर शख्स मैसेज की बजाय आमने-सामने झूठ बोलना अधिक पसंद करता है और सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां वे बहुत कम झूठ बोलते हैं। पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि लगभग आधे झूठ बोलने वालों की संख्या कम है और ये लोग अपने करीबियों से छुटकारा या उनसे माफी के लिए झूठ बोलते हैं।

 

इस संबंध में हुई एक अन्य अध्ययन के अनुसार, एक पुरुष आमतौर पर दिन भर में तीन झूठ बोलता है और पूरे साल में करीब 1,092 बार झूठ बोल देता है। दूसरी ओर एक महिला साल भर में 728 बार ही झूठ बोलती है। इस अध्ययन में यह भी कहा गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में महिलाओं के झूठ बोलने की संभावना बढ़ जाती है।

 

मसलन जब वे कपड़े खरीदती हैं तो वे ज्यादा झूठ बोलती हैं। अध्ययन में कहा गया है कि लोग जिंदगी को सहज बनाने के मकसद से भी झूठ बोलते हैं। अक्सर कहा भी जाता है कि पुरुषों की जुबान से महिलाओं के मुकाबले ज्यादा झूठ निकलता है और अब यह बात इन अध्ययनों के जरिए सच भी साबित हुई है।