
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 269 रन का स्कोर बनाया। कप्तान हीथर नाइट ने 95 रनों की पारी खेली। वहीं, टैमी ब्यूमाउंट ने 66, नैट स्कीवर ने 42 और लॉरेन विनफील्ड हिल ने 35 रन बनाए।
भारत की ओर से करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहीं स्नेह राणा ने 3, दीप्ति शर्मा ने दो और पूजा वस्त्रकार ने एक विकेट लिया। करीब 7 साल बाद टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम की ओर से इस मैच में स्नेह, दीप्ति और पूजा सहित कुल पांच खिलाडयि़ों ने डेब्यू किया है। इनके अलावा यह शफाली वर्मा और तानिया भाटिया का भी पहला मैच है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरुआत की। एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 230 रन था। यहां से अगले 21 रन रन में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट लेकर टीम की वापसी कराई।

हिल और ब्यूमाउंट ने पहले विकेट की साझेदारी में 69 रन जोड़े। इसके बाद ब्यूमाउंट और कप्तान नाइट ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े। नाइट और स्कीवर ने 90 रनों की साझेदारी की। हिल को वस्त्रकार ने जबकि ब्यूमाउंट को राणा ने आउट किया।