
कर्नल राज्यवर्धन की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बैठक के दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने सभी विभागों के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली उन्होंने सांसद-विधायक कोष सहित अन्य योजनाओं से पैसा स्वीकृत होने के बाद भी जिले में धीमी गति से हो रहे विकास कार्यों पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को चेताया और कहा लक्ष्य लेकर काम करने से ही कार्यों में तेजी आऐगी। जिस प्रकार प्रधानमंत्री जी लक्ष्य और तारीख तय करके काम करते है उससे जिले के अधिकारियों को प्रेरित होना चाहिए। विकास कार्यों के लिए धन की कमीं नहीं है कमी है तो सिर्फ इच्छा शक्ति की।
कर्नल राज्यवर्धन द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए अधिकारियो ने कहा जल जीवन मिशन योजना के तहत 2 लाख 5 हजार घरों को जल जीवन मिशन योजना से जोड़ दिया गया है साथ ही 31 गांवों की योजनाओं के क्रियांवयन का काम ग्राम पंचायतों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टेंडर हो चुके है, वित्त वर्ष 2021-22 में 19 कार्य स्वीकृत हुए है। अप्रैल माह में कार्य प्रारम्भ हो जाऐगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 13 हजार 205 आवासों का निर्माण हुआ है व 3 हजार 400 निर्माण प्रगतिरत है साथ ही जो लाभार्थी 2019 की वेटिंग लिस्ट में छूट गए थे, उन्हें पुनः इस योजना से जोड़ा गया है। फसल बीमा योजना में जयपुर जिले में फसल खराबे पर चार हजार से अधिक बीमा क्लेमों का निस्तारण हुआ है जिसमें 65 करोड़ रूपये किसानो को दिए जाऐंगे, इसमें से 10 करोड़ की राशि कर दी गई है।

कर्नल राज्यवर्धन ने अधिकारियों को एमडीआर सड़कों का निर्माण 6 माह में पूर्ण करने और फसल बीमा में शेष 55 करोड़ रूपये एक सप्ताह में किसानों को जारी करने व सांसद आदर्श ग्राम के कार्य अधूरे रहने पर 7 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी जन प्रतिनिधियों से सतत् संपर्क रखते हुए उनसे जनता के जुड़ी मांगों एवं प्रकरणों को प्राप्त करने के लिए ठोस एवं प्रभावी सिस्टम विकसित करें ताकि उनके माध्यम से आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण कर राहत प्रदान की जा सके।