इंडिया गठबंधन के जयपुर शहर से लोकसभा उम्मीदवार के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन

जयपुर। आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)की जिला कमेटी जयपुर की ओर से मजदूर-किसान भवन, जयपुर में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में एक कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया। इस सम्मेलन में में जयपुर शहर लोकसभा उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास भी उपस्थित रहे। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता का.रविन्द्र शुक्ला, का. सुमित्रा चोपड़ा, और सवाई सिंह के अध्यक्ष मंडल ने की।

इस सम्मेलन में सीपीएम द्वारा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन किया गया और राज्य के मजदूर किसान और आम जनता से पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने का आह्वान किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता के जनसंगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। सम्मेलन को सीपीआई(एमएल) की नेता का.मंजूलता, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव का.नरेन्द्र आचार्य, समग्र सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह शेखावत और अन्य जनवादी, वामपंथी संगठनों के नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

सम्मेलन में भाजपा की किसान- मजदूर छात्र-युवा, महिला, छोटे व्यापारियों, छोटे उद्योगपतियों और आम जनता विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ देश की जनता को लामबंद करने का निर्णय लिया गया। आम जन-जन तक पहुंचकर इंडिया गठबंधन को जिताने का संकल्प लिया गया। जयपुर की दोनों सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रताप सिंह जी खाचरियावास और अनिल चोपड़ा जो जयपुर ग्रामीण से उम्मीदवार है उनका भी समर्थन किया गया।

आज के इस कार्यकर्ता सम्मेलन को इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के जयपुर लोकसभा के उम्मीदवार प्रताप सिंह खाचरियावास, सीपीएम नेता का.रामेश्वर वर्मा, सीपीआईएमएल की नेता,, सीपीआई नेता कामरेड नरेन्द्र आचार्य, सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड किशन सिंह राठौड़, सीटू के वरिष्ठ नेता कामरेड रवींद्र शुक्ला, सीपीआई (एम) के जिला सचिव का. डॉ.संजय”माधव” सहित अनेक साथियों ने संबोधित किया।

वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए काम करना है। देशवासियों से भी अपील की गई कि झूठे नारों में ना आए, और याद रखें कि इस सरकार ने किस तरह से जनता को, मजदूर और किसान को मारा है, और पूंजी पत्तियों को मालामाल किया है, नौजवानों को सेना में अग्नि वीर बना दिया, महंगाई चरम पर है, किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है, आंगनवाड़ी, मिड डे मील वर्कर्स और सहायिका को सरकारी कर्मचारी बनवाने के लिए, बेरोजगारी चरम पर है।

बेरोजगारी नौजवानों में बहुत बड़ी तादाद में है, वेतन कम और खर्च ज्यादा है, मजदूरों के लिए सारे श्रम कानून समाप्त कर चार श्रम कोड बनाकर उनको मालिकों का गुलाम बना रहे हैं,, रेलवे और बिजली का निजीकरण कर उसे प्राइवेट हाथों में देकर जनता को लूटने की योजना तैयार है, सरकारी नवरत्न कंपनियों को बेचा जा रहा है, पूंजीपतियों का 24 लाख करोड़ रूपया माफ कर दिया गया है, आम आदमी का बैंक से अगर लोन है तो उसे उसकी संपत्ति से बेदखल किया जा रहा है।
पेट्रोल और डीजल और गैस के दाम में बेतहासा बढ़ाकर जनता को लूटा गया है। देश में नई पेंशन स्कीम लागू कर सरकारी कर्मचारियों का जीवन बुढ़ापे में बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। मोटर व्हीकल एक्ट में परिवर्तन कर आम व्यक्ति जो ड्राइवर है उसे मुक़दमों के जाल में फंसने की नीयत,है, क्रिमिनल एक्ट में परिवर्तन कर पुलिस को असीमित अधिकार दे दिए गए हैं पुछताछ के नाम पर 15 दिन तक थाने में बंद करने का अधिकार दे दिया गया है। भाजपा-आरएसएस की मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करो, तमाम प्रगतिशील ताकतों को विजयी बनाओ , इंडिया गठबंधन को ज़िताओ। वामपंथी जनवादी ताकतों को मजबूत करो के नारो के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ।