सत्यम प्रशिक्षण कार्यशाला में सीखे इमरजेंसी में जीवन बचाने के गुर
जयपुर। महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी के सोडाला कैम्पस में शुक्रवार को दो दिवसीय सडक़ सुरक्षा, बुनियादी जीवन समर्थन और सीपीआर पर प्रशिक्षण कार्यशाला सत्यम शुरू हुई। कार्यशाला एमजेआरपी यूनिवर्सिटी, सडक़ सुरक्षा प्रबंधन केंद्र, डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, एम्स नई दिल्ली एवं परिवहन और सडक़ सुरक्षा विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग (सडक़ सुरक्षा सेल) के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलएन पांडे ने प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. पांडे ने इमरजेंसी में जीवन बचाने के गुर सिखाए।
कार्यशाला में एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने सडक़ सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने और सभी को जागरूक नागरिक बनकर घायल की जान बचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद हम किसी घायल व्यक्ति की जान बचा पाए तो यह प्रशिक्षण सफल रहेगा।
कार्यशाला में डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर, एम्स, नई दिल्ली से प्रशिक्षक डॉ. हिमांशी भारद्वाज, डॉ. कल्पना आर्य, नेहा बिष्ट और निशा बग्गा ने लाइव प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सीपीआर देने और अन्य इमरजेंसी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में फेकल्टी मैंबर्स और सभी डिपार्टमेंट्स के स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बीएसएनएल ने जयपुर में लांच की अपनी पूर्णस्वदेशी 4-जी सेवा