विश्व एथलेटिक्स अंडर-20: अनुराग ठाकुर की एथलीटों से मुलाकात, बढ़ाया हौंसला

नई दिल्ली। खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी पीछे नहीं रहते। ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब आलंपिक में भाग लेने गए भारतीय एथलीटों की पीएम मोदी खुद फोन करके उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए दिखाई दिये। अब युवा मामले और खेलों के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को नैरोबी में हाल ही में समाप्त हुए विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया।

एथलीटों से मुलाकात के दौरान खेलमंत्री ने कहा, हम आप से यह जानना चाहेंगे कि ग्रास रुट से अच्छे खिलाडि़य़ों को कैसे ला सकते हैं और हम चीजों को बेहतर तरीके से कैसे कर सकते हैं। हमें आप सभी से सुझावों की आवश्यकता है।

विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में भारतीय दल ने तीन पदक जीते हैं, जिनमें- दो रजत और एक कांस्य शामिल है। भारत के लिए शैली सिंह ने महिलाओं की लंबी कूद और अमित खत्री ने पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था, जबकि भारत की मिश्रित टीम ने 4म400 मीटर रिले स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।