लेबनान के पुनर्निर्माण में भाग लेने के लिए तैयार विश्व बैंक, सरकार को दिया भरोसा

World Bank ready to participate in the reconstruction of Lebanon
World Bank ready to participate in the reconstruction of Lebanon

बेरूत । हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष खत्म होने के बाद विश्व बैंक लेबनान के पुनर्निर्माण में भाग लेने के लिए तैयार है। विश्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।
मध्य पूर्व विभाग के लिए विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर जीन-क्रिस्टोफ कैरेट ने लेबनान सरकार के साथ सहयोग करने के बैंक के इरादे को व्यक्त किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के हवाले से यह जानकारी दी।

कैरेट ने लेबनानी संसद के अध्यक्ष नबीह बेरी के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा की, जिसमें मलबा हटाना, बुनियादी ढांचे का पुनर्निर्माण और औद्योगिक और कृषि सुविधाओं का पुनर्वास शामिल है।

बेरी ने ‘इजरायली आक्रमण के परिणामों से निपटने और पुनर्निर्माण में लेबनान के साथ सहयोग करने की विश्व बैंक की इच्छा और तत्परता की तारीफ की।’

उन्होंने विश्व बैंक की तरफ से तैयार की जा रही योजना के विवरण के बारे में भी पूछा और इस बात पर जोर दिया कि ‘इस योजना में भूमि पुनर्ग्रहण तथा किसानों, उद्योगपतियों और छोटे व्यवसाय मालिकों के लिए ऋण सुरक्षित करना शामिल होना चाहिए।’

विश्व बैंक के अनुसार, लेबनान में इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष से होने वाली भौतिक क्षति और आर्थिक क्षति का अनुमान $8.5 बिलियन है।

गाजा युद्ध ने इजरायल-हिजबुल्लाह तनाव को भी चरम पर पहुंचा दिया। इजरायली सेना ने 23 सितंबर से लेबनानी ग्रुप पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू कर दिए। उसने सीमा पार एक ‘सीमित’ जमीनी अभियान भी चलाया, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना बताया गया।

इजरायली हमलों में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह समेत कई कमांडरों की मौत हो गई और उसके कई ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा। लंबे खूनी संघर्ष के बाद इजरायल और लेबनान की बीच एक समझौता हो गया। हालांकि विश्लेषकों ने इस बेहद ‘कमजोर सुलह’ बताया। समझौते के बाद भी इजरायल के हमले जारी हैं।