जयपुर चौपाटी : राजस्थान आवासन मण्डल की एक और उपलब्धि को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी मान्यता

rhb new world record
rhb new world record

मानसरोवर एवं प्रताप नगर जयपुर चौपाटी में पहले 5 माह में 6.10 लाख लोगों के फुट-फॉल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी मान्यता

जयपुर। आवासन मण्डल आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल ने अपने कीर्तिमानों की कडी में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। मण्डल द्वारा विकसित मानसरोवर एवं प्रताप नगर जयपुर चौपाटी में नवम्बर, 2021 से मार्च, 2022 के दौरान पहले 5 माह में 6 लाख 10 हजार 670 लोगों के प्रवेश (फुट-फॉल) को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अन्तर्राष्ट्रीय कीर्तिमान के रूप में मान्यता दी है।

rajasthan housing borad world record
rajasthan housing borad world record

पुदुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डॉ. किरण बेदी ने दिया सम्मान

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से इन्दौर के होटल जे.डब्ल्यू. मैरियट में सोमवार को आयोजित समारोह में पुदुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डॉ. किरण बेदी और उदयपुर पूर्व राजघराने के सदस्य श्री लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने मण्डल को यह पुरस्कार प्रदान किया। आवासन मण्डल की ओर से उप आवासन आयुक्त (मुख्यालय)  \विजय अग्रवाल ने प्रमाण-पत्र और पुरस्कार ग्रहण किया।

मण्डल की सफलता सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल – आवासन आयुक्त

इस अनूठी उपलब्धि पर आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने दोनों चौपाटियों को विकसित एवं संचालित करने वाली मण्डल की टीम, चौपाटियों के दुकानदारों, लाइव बैंड परफॉर्मेंस देने वाले आर्टिस्टों आदि को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से मानसरोवर एवं प्रताप नगर चौपाटी न केवल जयपुरवासियों बल्कि यहां आने वाले लाखों देशी-विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बन गई हैं।

jaipur chaupati world record
jaipur chaupati world record

इस समारोह में स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, बांग्लादेश, मॉरिशस, नेपाल सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि तथा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री संतोष शुक्ला एवं हैड ऑफ यूरोप श्री विलहेम जेजलर भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2020 में बुधवार नीलामी उत्सव के तहत मात्र 12 दिन में 185 करोड़ रूपये मूल्य की 1213 सम्पत्तियों के विक्रय तथा वर्ष 2019 में मात्र 35 कार्यदिवसों में 1010 मकान बेचने की उपलब्धि को भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस् लंदन ने कीर्तिमान के रूप में स्थान दिया था।

बीते करीब 3 वर्षों में आवासन मण्डल को इण्डियन बिल्डिंग कांग्रेस, नेशनल रियल एस्टेट काउंसिल नई दिल्ली, स्कॉच ग्रुप आदि संस्थाओं से कई पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।