वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन कोरोना पॉजिटिव पाए गए

फॉर्मूला वन में भी कोरोना का साया छाने लगा है। रिकॉर्ड 7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन लुइस हैमिल्टन का टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने 29 नवंबर को ही बहरीन ग्रां प्री जीती थी। हैमिल्टन ने खुद को आइसोलेशन में रखा है। वहीं, फॉर्मूला वन ने कहा कि वे ठीक हैं।

फॉर्मूला वन ने मर्सिडीज के हवाले से लिखा- कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लुइस आइसोलेशन में हैं। उनमें बहुत कम लक्षण दिखाई दिए हैं। बाकी वे पूरी तरह फिट और स्वस्थ हैं।

हैमिल्टन ने रविवार को ही बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की थी। यह सीजन में उनकी 11वीं और करियर की 95वीं जीत थी। बहरीन रेस में हैमिल्टन के बाद रेड बुल पैर मैक्स दूसरे और एलेक्स एल्बोन तीसरे नंबर पर रहे थे।

मर्सिडीज टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले हफ्ते ही जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने यह उपलब्धि तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की थी।