पोप फ्रांसिस के निधन पर विश्व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस

नई दिल्ली । पोप फ्रांसिस के निधन के समाचार से दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। विश्व नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजली दी और उन्हें ऐसे शख्स के रुप में याद किया जो गरीबों, कमजोरों के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहा। पोप फ्रांसिस का निधन सोमवार (21 अप्रैल) सुबह वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित उनके निवास स्थान पर हुआ वह 88 वर्ष के थे।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि उनका ‘दिल दुनिया भर के उन लाखों ईसाइयों के लिए दुखी है जो उनसे प्यार करते हैं।” वेंस इस समय भारत में है और उन्होंने ईस्टर संडे (20 अप्रैल) को पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी।
वेंस ने एक्स पर लिखा, “कल उन्हें देखकर मुझे खुशी हुई, हालांकि वह स्पष्ट रूप से बहुत बीमार थे। लेकिन मैं उन्हें हमेशा कोविड के शुरुआती दिनों में दिए गए उनके प्रवचन के लिए याद रखूंगा। यह वास्तव में बहुत सुंदर था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा, “उन्होंने कैथोलिक चर्च से परे, लाखों लोगों को अपनी विनम्रता और कम भाग्यशाली लोगों के प्रति शुद्ध प्रेम से प्रेरित किया।” पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने पोप फ्रांसिस को एक “अच्छे, गर्मजोशी से भरे और संवेदनशील व्यक्ति” के रूप में याद किया।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फत्ताह अल-सीसी ने कहा कि पोप फ्रांसिस ‘शांति, प्रेम और करुणा की आवाज थे।’
स्विस राष्ट्रपति कैरिन केलर-सटर ने कहा कि पोप फ्रांसिस एक “महान आध्यात्मिक नेता और शांति के अथक समर्थक थे।”