आज बीएसएनएल मे विश्व दूरसंचार दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

विश्व दूरसंचार दिवस
विश्व दूरसंचार दिवस

जयपुर। जयपुर के एम आई रोड स्थित प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय के सभागार में विश्व दूरसंचार एवं इनफार्मेशन सोसाइटी दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त महानिदेशक दूरसंचार विभाग राजस्थान एलएसए बृजेश प्रजापति थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विक्रम मालवीय थे।

इस वर्ष विश्व दूरसंचार दिवस की थीम जेंडर इक्वलिटी इन डिजिटल ट्रांसफार्मेशन है. कार्यक्रम मे आईटीयू के महासचिव एवं बीएसएनएल के सीएमडी का सन्देश पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम मे बी एस एनएल की विकास यात्रा पर एक लघु फ़िल्म का प्रदर्शन भी किया गया तथा साथ ही ईबी, सी एफ ए, सी एम वर्टीकल मे बिजनेस अपॉर्चूनिटी पर प्रस्तुतीकरण दिया गया । उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को मुख्य अतिथि एवं मुख्य महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

अंत मे राजस्थान दूरसंचार परिमण्डल के वरिष्ठ महाप्रबंधक (एचआर एवं प्रशासन) अखलेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि महोदय,सभी आगंतुक मेहमानों एवं उपस्थित सभी अधिकारियो एवं कार्मिको का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Advertisement