वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शेड्यूल बदल सकता है

नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगले साल जून में होने वाला फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है। आईसीसी के क्रिकेट ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि फाइनल इस बात पर निर्भर करता है कि जो सीरीज पोस्टपोन हो गई हैं, वो कब री-शेड्यूल होंगी।

कोविड-19 के कारण टीमों का एफटीपी पहले ही बिगड़ चुका है। टी-20 वल्र्ड कप भी पोस्टपोन हो चुका है, ताकि सदस्य देश अपनी द्विपक्षीय सीरीज खत्म कर लें। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड आदि सभी की द्विपक्षीय सीरीज पोस्टपोन हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-आईपीएल से पहले शुरू होगा सीपीएल टूर्नामेंट

एलॉर्डिस ने कहा, जाहिर है ये सभी टीमें जल्द से जल्द अपनी सीरीज री-शेड्यूल करेंगी। फाइनल तब आयोजित होगा, जब सभी सीरीज हो जाएंगी। उम्मीद हैं कि सभी टीमें हमें फाइनल के लिए पर्याप्त समय देंगी। लेकिन इस समय फाइनल का शेड्यूल जून 2021 ही है। हमें सदस्य देशों के शेड्यूल को लेकर थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।