दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल खुला, 196 फीट गहरा है पूल

पर्यटकों के लिए दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) की खास जगहों में एक और नाम जुड़ा है। यहां 60 मीटर (196 फीट) गहरा स्विमिंग पूल जीप डाइव पूल खुल गया है, जो दुनिया का सबसे गहरा पूल है। अंडरवॉटर सिटी थीम पर बना यह पूल 6 ओलंपिक पूल जितना बड़ा है, जिसमें 1.4 करोड़ लीटर पानी आ सकता है।

पूल में खाली अपार्टमेंट, गैराज के अलावा इंडोर गेम्स सुविधा और 80 सीटों वाला रेस्तरां भी है। फिलहाल यहां आमंत्रित लोग ही आ सकते हैं।

आम लोगों के लिए बुकिंग जुलाई अंत में खुलेगी। डीप डाइव ने खुलते ही गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड के लिए 147 फीट गहराई वाले पोलैंड के डीपस्पॉट को पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें-स्वीडन में स्काई डाइविंग एयरक्राफ्ट क्रैश, हादसे में 8 स्काईडाइवर्स और एक पायलट की मौत