ईद मिलादुन्नबी पर घरों में की इबादत, झालावाड़ और झालरापाटन में 201 यूनिट रक्तदान हुआ

झालावाड़। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश ईद मिलादुन्नबी पर मंगलवार को हर घर में खुशियां मनाई गई। कोरोना गाइड लाइन के चलते लोगों ने घरों में रहकर ईबादत की। इस मौके पर झालावाड़, झालरापाटन, भवानीमंडी में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुए। सोमवार से ही लोगों ने अपने घरों में सजावट करनी शुरू कर दी थी। मंगलवार को सुबह से ही मदरसों में तकरीर, नात ख्वानी के कार्यक्रम हुए। घरों में तिलावत और फातेहा ख्वानी का दौर चला।

घर-घर जाकर मुबारकबाद दी

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गांधी शांति मिशन के पदाधिकारियों ने घर घर जाकर लोगों को मुबारकबाद दी और माला पहनाकर अमन, भाईचारे का संदेश दिया। मोहम्मद शफीक खान, हसनराजा, राजेन्द्र मेहर, सद्दाम खां, मोहम्मद शाहिद, आशिक अब्बासी, जफर खान मौजूद रहे।

शरबत तकसीम किया

हुसैनी मस्जिद कमेटी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बड़ा बाजार में तबर्रुक तकसीम किया। कमेटी के सदस्य आरिफ पठान, हमीद अंसारी, वाजिद, जावेद चौधरी, राशिद पठान, शाहरुख चौधरी, इम्मू चौधरी, वसीम अंसारी मौजूद रहे। इसी तरह हबीब नगर मस्जिद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया। हाफिज इनायतुल्लाह रिज्वी, गुड्ढू, अनवर, शादाब खान मौजूद रहे।

झालावाड़-झालरापाटन में 201 यूनिट रक्तदान

ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर पैगामे अमन वेलफेयर सोसायटी की ओर से मामा भांजा दरगाह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 150 यूनिट रक्तदान हुआ। यहां पर महिलाओं ने भी रक्तदान किया। डेंगू जैसी बीमारी को देखते हुए सोसायटी के सदस्यों ने रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया था।

कार्यक्रम में आमिर खान, फरीद चौधरी, मुकीम अब्बासी, इनाम जफ़र, फारूक अहमद, साजिद खान, अतीक कुरेशी, आज़ाद खान, रमजान खान, शेख सोफिया, शादाब खान, अकरम चौधरी, अब्दुल राशिद कालू, शराफत अली अब्बू, अब्दुल कय्यूम सिद्दीकी, आसिफ शेरवानी, सय्यद राशिद अली, मुकीम बेग, निज़ाम चौधरी, असलम खान, शफीउल्ला खान, रईस कादरी, अजीज खान, शब्बू खान, रियाजुद्दीन, अल्ताफ नीलगर, आशिक मंसूरी, इरफान पठान, सिताब, कासिम भट्टी, मोहम्मद खालिद, इम्तियाज ताई, अलीम खान, सोसायटी के अली हैदर, यूनुस खान पिंटू सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-अब हर घटना की जिम्मेदारी तय होगी, गलत काम कर रहे हो तो छोड़ दो, क्योंकि सजा तय है : जय