
लखनऊ। विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में कैप्री ग्लोबल्स की फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स ने चार मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिये ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज एलीसा हीली को अपना कप्तान चुना है। कैप्री ग्लोबल्स के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, एलीसा खेल की एक दिग्गज हैं और उनके पास सबसे ऊंचे स्तर पर प्रदर्शन करने का अनुभव है।
उनकी जीतने की एक आदत है, जो हमें अपनी टीम में चाहिये। हमें उम्मीद है कि यूपी वॉरियर्स हीली की कप्तानी में महत्वपूर्ण सफलतायें हासिल कर सकेगी और यूपी में महिला क्रिकेटरों के लिये खुशी और प्रेरणा का स्रोत बन सकेगी।