
जयपुर। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी मंगलवार को जयपुर पहुंचे। श्रीनिवास जयपुर यूथ कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए हैं। उनका स्वागत करने के लिए यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी सहित कई नेता भी जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
In Rajasthan today .. pic.twitter.com/NuzafpAqBH
— Srinivas B V (@srinivasiyc) December 29, 2020
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान यूथ कांग्रेस ने हमेशा अपनी आवाज उठाने का काम किया है। राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी और संगठन दोनों ही मजबूत हो रहा है। केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर श्रीनिवास ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाई गई गलत नीतियां डेमोक्रेसी को खत्म करने का काम कर रही है।