
कोरोनावायरस की उत्पत्ति को लेकर दुनियाभर के निशाने पर आए चीन अब अपने बचाव में उतर आया है। कोरोना की उत्पत्ति को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही चीन की वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने दुनिया के आरोपों को निराधार बताया है।

चीन की बैट वुमन के नाम से मशहूर वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर शी झेंगली ने कहा है कि दुनिया निर्दोष वैज्ञानिकों पर बिना किसी आधार के कीचड़ उछाल रही है। वुहान लैब से कोरोनावायरस की उत्पत्ति का दावा निराधार है। मैं किसी ऐसी चीज के लिए सबूत कैसे पेश कर सकती हूं, जहां कोई सबूत है ही नहीं?
यह भी पढ़ें-श्रीलंका नेवी ने वेलिगमा से पोलवाथुमोडारा कोस्टल एरिया से करीब 200 किलो हेरोइन जब्त की