
जोधपुर। चारों ओर पीले फूल, पीले गुब्बारे, दीवारों पर पीले पोस्टर जिस पर कई खूबसूरत संदेष लिखे हुये थे और साथ में पीली ड्रेस में सजी-धजी बीएड छात्राध्यापिकाएं। मौका था, कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आजाद मुस्लिम महिला बीएड महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह रेम्बो के अन्तर्गत आयोजित हुये यलो डे कार्यक्रम का।
बीएड प्रिन्सीपल डाॅ सपना सिंह राठौड ने बताया कि बसंत पंचमी के रूप में मनाये गये येलो डे के अन्तर्गत एक्सटेम्पोर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और हाथों हाथ मिलें विभिन्न विषय पर एक मिनट की इस शानदार प्रस्तुति में नेक परवीन प्रथम स्थान, दीपिका द्वितीय स्थान व फरीन खान तृतीय स्थान पर रही।
मौलाना आजाद मुस्लिम महिला बीएड महाविद्यालय में हुवे कई रोचक कार्यक्रम

बीएड समन्वयक डाॅ सलीम अहमद ने कहा कि मोनोएक्टिंग की शानदार प्रस्तुति में सना ने पहला, सीरीन खान व मोहम्मदी बेगम ने दूसरा बुसरा ने तीसरा स्थान पर रही। एक्स्टेम्पोर निर्णायक डाॅ श्वेता अरोड़ा, तनुषी माथुर, मोनोएक्टिंग के निर्णायक इग्नू के सहायक निदेशक डाॅ मुख्तियार व वाजिद शेख थे।
कार्यक्रम में बीएड व्याख्याता तनवीर अहमद काजी, ममता सिंह, कान्ता मिश्रा, गीता सिंह, अरविन्द व्यास, नासिर खान सहित समस्त बीएड प्रषिक्षणार्थी मौजूद थे। संचालन छात्राध्यापिका नेक परवनी व नरगिस अंजुम ने किया। धन्यवाद डाॅ सपना सिंह राठौड ने दिया।
