युवा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में योगेश चंद मोठिया ने जीता प्रथम स्थान

प्रदेश के जाने-माने संगीत गुरू पं. कैलाश चंद मोठिया के पुत्र और शिष्य हैं योगेश

जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत पिछले दिनों राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव” 2022 में जयपुर के युवा वॉयलिन वादक योगेश चन्द मोठिया ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत वाध्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जीत के फलस्वरूप योगेश को अब आगामी दिनों में होने वाली अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने का भी अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना मुख्य अतिथि और राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाडिय़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। योगेश चंद्र मोठिया बचपन से ही संगीत साधना कर रहे हैं। योगेश प्रदेश के जाने-माने संगीत गुरू और वॉयलिन वादक पं. कैलाश चंद मोठिया के पुत्र और शिष्य हैं। इनकी वादन प्रतिभा की पं. विश्व मोहन भट्ट सहित अनेक नामी संगीतकार प्रशंसा कर चुके हैं।

Advertisement